60 सेकेंड में हल कर दिखाया 5 मिनट का गणित
(जी.एन.एस) ता. 23 कोरबा प्रमेय, दसवीं कक्षा में पढ़ा जाने वाला यह गणितीय शब्द बोलना जितना सरल है, उससे जुड़े सवाल हल करना उतना पेचीदा। इस बात का अंदाजा वह विद्यार्थी लगा सकता है, जो गणित की पढ़ाई कर रहा हो। आमतौर पर किसी औसत छात्र को गणितीय सिद्धांतों की मदद से किसी प्रमेय के सवाल को स्टेप-बाई-स्टेप हल करते हुए नतीजे तक पहुंचने 5 से 7 मिनट लग जाता