62 हजार रुपए के सिक्कों से बहन के लिए खरीदा स्कूटर
(जी.एन.एस) ता 25 जयपुर दिवाली महापर्व के मौके पर यूं तो हजारों-लाखों गाड़ियां बिकी होंगी, मगर जयपुर में इन भाई-बहन ने जिस तरह एक स्कूटर खरीदा वह चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। दिवाली की शाम शोरूम बस बंद ही होने वाला था कि 13 साल का एक लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ दो बैग में सिक्के भरकर दाखिल होता है और उन्हीं सिक्कों से स्कूटर खरीदने के लिए