68 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान की जेल से रिहा, लौटे वतन
(जी.एन.एस) ता. 31 अमृतसर पाकिस्तान की कराची की लांडी जेल से रिहाई के बाद 68 भारतीय मछुआरे वतन लौटे। वे अटारी सीमा से भारत पहुंचे और इस दौरान वतन वापसी की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिख रही थी। इन मछुआरों में अधिकतर गुजरात के रहनेवाले हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने इन्हें वाघा तथा अटारी के बीच जीरो लाइन पर बीएसएफ के हवाले किया। सीमा पार कर भारत पहुंचने पर सबसे