74% लेने के बाद भी शराबी बाप ने की बेटी की निर्मम पिटाई, DSP के पास पहुंची मां-बेटी
(जी.एन.एस) ता. 07 मंडी मंडी जिला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शराबी बाप ने अपनी बेटी की सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 74 प्रतिशत अंक ले के बाद भी बेरहमी से निर्मम पिटाई कर दी। उसने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि यह नंबर उसकी नजरों में कम थे। जबकि हैरानी यह जानकर हुई कि यही शराबी पिता अपनी इस होनहार बेटी को