85 साल की उम्र में पूरा किया मां-बाप का सपना, 35Km की श्रीखंड महादेव यात्रा की पूरी
(जी.एन.एस) ता.26 कुल्लू बहुत कम लोग होते हैं जो अपने मां-बाप के सपनों को पूरा कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के कुल्लू के आनी के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग खज्जू राम ने कर दिखाया है। उन्हें इस सपने को पूरा करने में 85 साल लग गए। उन्होंने श्रीखंड महादेव के दर्शन करके माता-पिता के सपने को साकार किया। जानकारी के मुताबिक आनी के श्वाड़ गांव निवासी