88 साल पहले टाटा ने शुरू की थी एयर इंडिया
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया (महाराजा) बिकने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने 17 मार्च तक बोलियां मांगी हैं। योग्य बोलीदाताओं को जानकारी 31 मार्च को दी जाएगी। सरकार ने सोमवार को बिडिंग के दस्तावेज जारी किए। इसके मुताबिक सफल खरीदार को एयर इंडिया का मैनेजमैंट कंट्रोल भी सौंप दिया जाएगा। नीलामी प्रक्रिया के