Home Blog

अहमदाबाद में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक सम्मान

0
11 अगस्त 2025, जयपुर।अहमदाबाद के शाहिबाग स्थित तेरापंथ सभा भवन में रविवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का भव्य नागरिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान युवा मंच और राजस्थान सांस्कृतिक मंच की ओर से किया गया। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में राजस्थान प्रांत के प्रवासी समाज के गणमान्य प्रतिनिधि, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी और सामाजिक

शहर की सीमा वृद्धि प्रस्ताव पर चर्चा 

0
श्योपुर, 10 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS द्वारा आज नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुजीत गर्ग सहित नगरपालिका श्योपुर के अधिकारियों से शहर की सीमावृद्धि प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुजीत गर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि शहर की सीमावृद्धि के संबंध में पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव के अतिरिक्त अब शहर विकास की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज एवं रेलवे स्टेशन एरिया

हर घर तिरंगा अभियान के तहत युवाओं ने ग्राम पंचायत मुदरिया में निकाली तिरंगा यात्रा

0
उमरिया – विजय विश्व तिरंगा प्यारा ,झंडा ऊंचा रहे हमारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुदरिया परिसर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ विद्यालय परिसर से किया गया तिरंगा यात्रा गांव के विभिन्न मार्गाे से होते हुए विद्यालय परिसर में समापन

जिला जेल उमरिया में मनाया गया रक्षा बंधन

0
जेलर /उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन एवं जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज जिला जेल उमरिया में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बंदी भाइयों की प्रत्यक्ष मुलाक़ात करवाकर यह मार्किक कार्य सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर लगभग 155 बंदियों के 390 से अधिक परिजनों की मुलाकात करवाई गई। उन्होने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुरक्षा के

जरूरतमंद व असहाय परिवार की छोटी व बड़ी बहनों के संग मनाया त्योहार

0
रक्षाबंधन के पावन पर्व त्योहार के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा अनोखी पहल कर जरूरतमंद व असहाय बहनों के चेहरों में खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। युवाओं की टोली ने चिन्हित जरूरतमंद परिवार की बहनों को वार्ड नंबर 15 के खेर माता मंदिर के समीप इकट्ठा कर 18 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट किया। बहनों ने

जनवरी से अगस्त तक 81 सेम्पल राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजे गए

0
उमरिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी एस चंदेल ने बताया कि जनवरी 2025 से 8 अगस्त 2025 तक लिगल सैंपल जॉच कुल 81 राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया जिसमें 16 नमूनों की जॉच मानकों के आधार पर उचित पाई गई एवं शेष 65 सैंपल की जॉच लंबित है। इसी प्रकार सर्वेलेंस सैंपल की संख्या कुल 118 बताई गई ,जिनकी सैंपल की रिपोर्ट राज्य खाद्य प्रयोग

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी कृषको के लिए तिथिया बढ़ी

0
उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों हेतु अऋणी कृषकों के लिये खरीफ 2025 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढ़कर 14 अगस्त जबकि ऋणी कृषकों के लिये अंतिम तिथि बढ़कर 30 अगस्त 2025 हो गई है। जिन कृषकों ने बैंकों से के.सी.सी. लिया है और उनका बीमा बैंक द्वारा किया जाता है, किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा

जिले में बीते 24 घंटे में 29.1 मिमी वर्षा दर्ज

0
उमरिया . अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 29.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ़ में 74.8 मिमी, मानपुर में 25.5 मिमी, पाली में 13.2 मिमी, नौरोजाबाद 16. 4 मिमी, चंदिया में 19.6 मिमी, करकेली में 46.9 मिमी, बिलासपुर में 8 मिमी वर्षा शामिल है । जिले में 1 जून से लेकर आज दिनांक तक 875.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है