Home देश युपी मुठभेड़ो से अपराधी और सपाई घबराए: राकेश त्रिपाठी

मुठभेड़ो से अपराधी और सपाई घबराए: राकेश त्रिपाठी

121
0
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एनकाउण्टर में खंूखार अपराधियों के मारे जाने पर सपा नेताओं की पीड़ा को वाजिब बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सपा शासनकाल में गुण्डों अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था। पुलिस पर गोली चलाने में भी अपराधी घबराने नहीं थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कठोर इच्छाशक्ति के चलते आज परिस्थितियां बदली है। अपराधियों पर पुलिस का कठोर शिकंजा
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field