28 मवेशियों पकड़े, चार तस्करो के विरूद्व मुकदमा दर्ज
जीएनएस,ता 14 फरवरी लखनऊ। मोहनलालगंज निगोहां पुलिस न बुद्ववार को लखनऊ से रायबरेली जा रहे 28 मवेशियों से लदे एक कंटेनर को पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। वही चालक सहित तस्कर कंटेनर को टोल प्लाजा के पास छोड़कर भाग निकले। वहीं पुलिस ने मवेशियों से लदे कंटेनर को कब्जे में लेकर चार अज्ञात तस्करो के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी मवेशियों को इलाके