जंगल में मिला युवक का शव, विषाक्त खाने से मौत का संदेह
(जी.एन.एस) ता 19 भरतपुर शहर के चिकसाना थाना इलाके के नोह बछामदी के जंगलों में सोमवार को एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर चिकसाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंपा। चिकसाना थाना के हैड कानिस्टेबल हरवीर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि चिकसाना थाना क्षेत्र के नोह बछामदी गांव