मसूरी के रास्ते पर नहीं मिलेगी मैगी… अवैध मैगी पॉएंट होंगे बंद
(जी.एन.एस.) ता 19 देहरादून। देहरादून से मसूरी के रास्ते में जगह-जगह बिना अनुमति के खुले टी-स्टॉल और मैगी पॉएंट को जल्द हटाया जाएगा। देहरादून जिला प्रशासन जल्द ही इस अभियान की शुरुआत करेगा। प्रशासन समेत संबंधित विभागों की टीम ने इसके लिए संयुक्त रूप से 182 प्वाइंट चिन्हित किए हैं। दरअसल सड़क किनारे बिना अनुमति के खुले टी-स्टॉल या मैगी प्वाइंट से जगह जगह ट्रैफिक जाम की समस्या भी खड़ी