मुस्कान बिखेरता ऑपरेशन स्माइल, 15 दिन में 173 गुमशुदा बच्चे बरामद
(जी.एन.एस.) ता 19 देहरादून। राज्य में गुमशुदा बच्चों की तलाश और पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। एक से 28 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में 15 फरवरी तक कुल 173 बच्चों को बरामद किया गया है जिनमें से 35 कि शिकायत दर्ज है (छह की शिकायत अन्य राज्यों में दर्ज है) और 138 की शिकायत भी दर्ज नहीं है। बरामद किए गए कुल 173 बच्चों में 135 बच्चों को