बाफ्टा में बेरुखी से पेश आईं जेनिफर लॉरेंस
(जी.एन.एस) ता 19 लंदन अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आट्र्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित 71वें ब्रिटिश एकेडेमी फिल्म अवाड्र्स में समारोह की मेजबान जोआना लूमली के साथ बेरुखी से पेश आईं। वेबसाइट ‘एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, स्टीफन फ्राई के बाद लूमली ने पहली बार समारोह की मेजबानी की। लॉरेंस को उन्होंने ‘‘धरती पर सबसे हॉट अभिनेत्री’’ के रूप में संबोधित किया, जिस पर