मोदी सरकार को पता ही नहीं है कि नीरव मोदी भारत का नागरिक नहिं है..!?
(जी.एन.एस.) नइ दिल्ही, दि19 घोटालेबाज नीरव मोदी का पासपोर्ट सस्पेंड करने वाली सरकार को जोरदार झटका देने वाली खबर आई है। नीरव मोदी ने पिछले साल ही एन.आर.आई. अर्थात विदेश में बसने वाले भारतीय नागरिक का दर्जा प्राप्त कर लिया है। मतलब कि नीरव के पास अन्य किसी देश का पासपोर्ट भी है। नीरव मोदी की कम्पनी ने भारतीय बैकों को फंड और नोन फंड आधारित ऋण दिया था। नीरव