मेट्रो के सफर में 10 क्रासिंग का झंझट खत्म
(जी.एन.एस.) ता 19 कानपुर।मेट्रो रेल का सफर शहरवासियों को रेलवे क्रासिंग पर लगाने वाले भीषण जाम के दर्द से राहत देगा। आइआइटी से मोतीझील के बीच में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के दायरे में आने वाली दस रेलवे क्रासिंग पर स्टेशन के दोनों छोर पर क्रासिंग पार करते हुए एस्केलेटर बनाए जाएंगे। इनसे यात्री आसानी से स्टेशन पहुंच सकेंगे। न जाम में फंसना होगा और न ही मेट्रो छूटेगी। मेट्रो रेल