क्या रजनी-मोदी के रथ को दक्षिण भारत में रोकेंगे कमल हासन..?
देश की राजनीति में दक्षिण भारत में अभिनेताओ का नेता बनना शायद एक परंपरा बन गई हो इस तरह से अब कमल हासन अपनी नई पार्टी मक्कल नीति मय्यम यानि के एमएनएम के साथे राजनीति में आये है। जाहिर है की वह तामिलनाडु विधानसभा ओर लोकसभा के चुनाव में अपनी लोकप्रियता दिखाएगे। उन्हो ने अपनी राजनीतिक पारी की शरूआत पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के घर से की। उन्हो ने अपने