ससूराल पहुंची युवती की चौथे दिन मृत्यु
जीएनएस,ता 24फरवरी लखनऊ। चार दिन पहले जिस बहन को भाई ने रिश्तेदारो के सहयोग से विवाह कर निगोहाँ क्षेत्र के खुद्दीखेङा से डोली विदा किया अचानक शनिवार को दिल्ली से आये एक फोन से ससुरालीजनो ने करंट लगने से नवविवाहिता की मौत होने की सूचना दी तो भाई व परिवार के लोग बदहवास हो गया। बाद मे घर के लोगो ने फोन लगाकर दोबारा फोन कर बात की तो भी