दर्दनाक मौत: बीड़ी पी रहे रहे शख्स पर फेंकी शराब की फुहार, झुलसने से मौत
(जी.एन.एस) ता. 25 नई दिल्ली दक्षिणी दिल्ली में मौत का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बीड़ी पी रहे युवक पर एक शख्स ने मुंह से शराब की फुहार फेंक दी। इससे आग भड़क गई और बीड़ी पीने वाले 27 वर्षीय शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। मामला दिल्ली के सागरपुर इसाके का है और पुलिस केस दर्ज कर मामले छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की