डीडीए के बोरवेल कराने के काम को NGT ने रोका
(जी.एन.एस) ता. 25 नई दिल्ली साउथ दिल्ली में दो बड़े पार्कों की सिंचाई के लिए डीडीए नए बोरवेल करा रहा था। नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने इस पर रोक लगा दी है। नए बोरवेल की खुदाई से इलाके के जल स्तर में तेजी से गिरावट का आरोप लगाने वाली याचिका पर ट्राइब्यूनल ने डीडीए और दिल्ली सरकार समेत दूसरे छह प्रतिवादियों से जवाब मांगा है। जस्टिस जवाद रहीम और जस्टिस