आईटीआई चौक से साफियाबाद फोरलेन का जल्द लगेगा टेंडर
(जी.एन.एस) ता. 25 सोनीपत – एनसीआरपीबी की मंजूरी के बाद 101.81 करोड रूपए की राशि खर्च कर होगा नरेला रोड का विस्तार – शहर के बाहर केएमपी फ्लाईओवर तक नाला भी किया जाएगा कवर – सवा आठ किलोमीटर चार मार्गीय तो बाकी हिस्सा का होगा दो मार्गीय विस्तार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि आईटीआई चौक से साफियाबाद तक नरेला रोड को 101.81