40 सेकेंड भी नहीं बोलने दिया मेवाणी को, वणकर केस की बात रह गई दिल में
(जी.एन.एस) ता. 26 अहमदाबाद – जिग्नेश ने अभी 40 सेकेंड बोला ही था कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका माइक बंद करने का आदेश दे दिया इन दिनों गुजरात में दलित सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर केस की खूब चर्चा है. गुजरात विधानसभा में जिग्नेश मेवाणी भी इसी मुद्दे पर कुछ बोलना चाहते थे, लेकिन उनके दिल की पूरी बात जुबान पर नहीं आ सकी. इससे पहले ही उनका माइक बंद हो