जीएसटी का सीधा असर दिखा रहा होली बाजार में
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। जीएसटी की मार के चलते इस बार बाजार में रौनक कम है। लेकिन होली खेलने को लेकर लोगों की उमंग में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। जैसे जैसे होली का पर्व नजदीक आ रहा है बाजार में रौनक आना शुरू हो गई है। बाजार में सस्ती गुलाल व रंग से लेकर महंगे हर्बल रंग और गुलाल की मांग बढती जा रही है। होली का त्योहार