जुमले बाजी के अलावा कुछ नही कर रही योगी सरकारः रालोद
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार जुमलेबाजी के अतिरिक्त किसानों के हित में कोई भी निर्णय वास्तविक धरातल पर उतारने में अब तक क्रियाषील नहीं दिखाई पड रही है। आगरा और बाराबंकी में आयोजित आलू किसानों की महापंचायतों में आलू किसानों की समस्याओं को उजागर किया गया और विगत वर्ष में हुयी आलू की छीछालेदर और दुखी किसानों पर महापंचायतों में