करामत गर्ल्स कालेज के 35 छात्रों का फेयर मेले में चयन
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कालेज में कैरियर काउन्सिलिग और प्लेसमेन्ट सेल तथा मेधा फाउण्डेशन के संयुक्त सहयोग से कालेज परिसर में जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में कई प्राइवेट कम्पनियाॅ आई। और महाविद्यालय की 35 पूर्व स्नात्तक छा़त्राओं का चयन एजेन्सी लिमिटेड में हुआ। इस दौरान सात सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने चयनित छात्राओं से बाॅतचीत के दौरान उन्हें पहली जाॅब का महत्व