लोकतंत्र मुक्त कराना है तो प्रत्याशी की फोटो बने चुनाव-चिन्ह: अन्ना हजारे
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। पहली बार वरिष्ठ समाजसेवी पद्मभूषण अन्ना हजारे लखनऊ आये, हवाई अड्डे पर पहुचे सैकड़ों समर्थकों ने अन्ना का स्वागत जोश के साथ नारों से किया द्य आगवानी करते हुए लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा नें अन्ना हजारे जी को पुष्पगुच्छ भेट करके लखनऊ में स्वागत किया,हवाई अड्डे से सैकड़ों दुपहिया वाहन में युवा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल कर वरिष्ठ समाजसेवी पद्मभूषण अन्ना हजारे के काफिले