नगालैंड में 37%, मेघालय में 41 % मतदान वोटिंग: हिंसा में एक की मौत
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली शिलांग पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड विधानसभा के लिए आज सुबह शुरू हुए मतदान में 11 बजे तक नगालैंड में 37% और मेघालय में 41 % मतदान की खबर है। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मोन जिले के तिजित गांव के मतदान केंद्र पर चुनाव शुरू होने से करीब एक घंटा पहले एक विस्फोट हुआ था। उन्होंने कहा, ‘सुबह