37 साल तक मृत पिता के नाम पर पेंशन लेता रहा बेटा
(जी.एन.एस.) ता 27 देहरादून। देश में और दुनिया भर में बहुत से लोग अब तक यह समझ नहीं पाए हैं कि पीएनबी में इतना बड़ा घोटाला हो कैसे गया? घोटाला होता रहा और लोगों को पता भी नहीं चला? ऐसे ही कुछ सवाल देहरादून में भी उछले हैं. पीएनबी घोटाले की तुलना में बहुत छोटा फ़्रॉड देहरादून में भी हुआ। लेकिन यह धोखाधड़ी बहुत लंबे समय तक चली। यहां एक आदमी