किसानों के खातों से निकल लिए गए 23 लाख रुपये
जीएनएस,ता 27 फरवरी बाराबंकी। थाना लोनीकटरा के मकनपुर भिलवल स्थित बैंक आफ इण्डिया की शाखा से आधा दर्जन से अधिक किसानों के खाते से लाखों रुपए निकल गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। उधर प्रबंधक ने फोन पर बातचीत में ऐसे किसी मामले से इंकार किया है। सोमवार को इस थाना क्षेत्र के जरौली मदरहा एवं रानीपुर गांव के कई किसानों ने बैंक पहुंचकर अपना