मामला दर्ज कराने वाली महिला पुलिसकर्मी कोर्ट में बयान से मुकरी
(जी.एन.एस) ता.01 गुरदासपुर पूर्वमंत्री और अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह सेक्सकांड में आज बुधवार को नया मोड़ आ गया। लंगाह पर रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाली महिला पुलिसकर्मी अदालत में अपने बयान से मुकर गई है। बुधवार को गुरदासपुर के एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार की अदालत में लंगाह मामले की सुनवाई थी। उम्मीदों के विपरीत पीड़िता ने जो बयान दर्ज कराया, उसने एक बार तो सभी