दलित छात्रा के पिता से मारपीट पीटने वाला निकला होमगार्ड
(जी.एन.एस) ता.01 भादसों भादसों थाने के अंतर्गत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहड़ा की दलित छात्रा वीरपाल कौर के पिता हरी सिंह से गांव रामपुर साहीवाल में मारपीट की गई थी। आरोप दूसरे गुट के लोगों सहित होमगार्ड पर लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरी सिंह ने भादसों थाने की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात आठ बजे के बाद वह अपने गांव