नौ सूत्रीय फार्मूला तैयार,28 को फिर मिलेगे श्रीश्री और मौलाना नदवी
जीएनएस,ता 1मार्च लखनऊ,।आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर गुरुवार की सुबह लखनऊ से बंगलुरु रवाना होने से पहले मौलाना सलमान नदवी से मिले। हजरतगंज में तेज कुमार प्लाजा स्थित पदमश्री स्व.रानी लीला रामकुमार भार्गव के आवास पर हुई इस मुलाकात में दोनों के बीच अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद को आपसी सुलह समझौते से हल करवाने को शुरू हुई पहल को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई। इस सिलसिले को आगे बढ़ाने