सलमान खान का ‘दा-बंग टूर टू नेपाल’ रद्द कर दिया
(जी.एन.एस) ता. 03 काठमांडू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का ‘दा-बंग टूर टू नेपाल’ रद्द कर दिया गया है। यह यहां 10 मार्च को होने वाला था। कहा गया है कि नेत्रा बिक्रम चंद बिप्लव के नेतृत्व वाले एक धड़े से खतरे को देखते हुए इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। काठमांडू के टुंडीखेल में होने वाले इस शो में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, कृति सैनन, प्रभुदेवा, डेजी