नीरव मोदी की कंपनी से कर्ज वसूली पर US कोर्ट ने लगाई रोक
(जी.एन.एस) ता. 03 न्यूयार्क नीरव मोदी की तीन कंपनियों द्वारा यहां दायर दिवालिया अर्जी में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का ऋणदाता के रूप में कोई उल्लेख नहीं किया गया है. जबकि भारत में पंजाब नेशनल बैंक में हुए 2 अरब डॉलर के घोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. नीरव मोदी की कंपनियों द्वारा दाखिल दिवालिया अर्जी के दस्तावेजों में केवल एचएसबीसी और इजरायल डिस्काउंट बैंक (आईडीबी) बैंक का ऋणदाता