अंकिता शर्मा हिस्सा लेना चाहती हैं डांस रिएलिटी शो
(जी.एन.एस) ता. 03 मुंबई अभिनेत्री अंकिता शर्मा डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेना चाहती हैं और अपने कौशल को प्रदर्शित करना चाहती हैं। टीवी सीरियल ‘लाजवंती’ और ‘ये वादा रहा’ से पहचान बनाने वाली अंकिता ने कहा, ‘‘मुझे डांस पसंद है और जब भी मैं डांस करती हूं तो वीडियो जरूर बनाती हूं। घर पर मैं रोज डांस करती हूं। मुझे नृत्य का नशा है। अंकिता ने कहा कि डांस