अमेरिका में गन कंट्रोल का समर्थन करने वाले की संख्या बढ़ी
(जी.एन.एस) ता. 03 वाशिंगटन शुक्रवार को जारी किए गए एनपीआर/इपसॉस सर्वेक्षण में कहा गया है कि ऐसे अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है जो गन कंट्रोल के समर्थ में सड़कों पर उतर रहे हैं। अमेरिकियों के तीन-चौथाई लोगों ने कहा है कि गन कंट्रोल कानूनों को आज की तुलना में अधिक सख्त होना चाहिए, जो कि लास वेगास शूटिंग के बाद अक्टूबर 2017 के सर्वेक्षण में 68% वृद्धि हुई