भाजपाईयों को पहचानो का नारा लगाकर कांग्रेसियों ने गिनाई सरकार की नाकामियां
जीएनएस, 5 मार्च, उज्जैन। शहर कांग्रेस द्वारा उर्दूपुरा चौराहे से नगर संपर्क अभियान की शुरूआत हुई जिसमें जागो उज्जैन, जागो उज्जैन भाजपाईयों को पहचानों के नारे लगाए गए। नगर संपर्क अभियान समिति सदस्य दीपक मेहरे ने बताया कि तिलकेश्वर कॉलोनी, गरीब नवाज कॉलोनी, मूसा का बाड़ा, नामदारपुरा से संपर्क करते हुए कांग्रेसी भेरूनाला पहुंचे यहां नमकीन व्यापारी अशोक सांखला ने बंद दुकान का बिल 47 हजार रुपये का शहर कांग्रेस