युवती के अपहरण मामले में हरियाणा गई पंजाब पुलिस कर्मियों की पिटाई
(जी.एन.एस) ता.06 फाजिल्का जिले के गांव जंडवाला भीमेशाह से 27 फरवरी को युवती को अगवा करने के मामले में दर्ज पर्चे की जांच के लिए हरियाणा के जिला सिरसा के गांव कहानवाला पहुंची पंजाब पुलिस की ग्रामीणों ने अच्छी खासी धुनाई कर डाली। लोगों ने पुलिस को थप्पड़, लात-घूसे तो मारे ही साथ ही पिटाई का विरोध करने पहुंचे एक मुलाजिम को सड़क पर लिटा-लिटाकर कर पीटा। घटना की जहां