2 जिलों में ‘मोबाइल वैन’ करेगी बीमारियों का निपटारा
(जी.एन.एस) ता.06 सिरसा जिला प्रशासन इन दिनों एक ऐसी फाइल पर फोकस किए हुए है जो केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अप्रूव्ल व एस्टीमेट के लिए सिरसा भेजी हुई है। यदि सब कुछ शीघ्र ही कम्पलीट हो गया तो सिरसा और फतेहाबाद के लोगों को अपने रोगों का भेद लगाने के लिए किसी अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा, चूंकि मोबाइल वैन से ही उनके रोगों का निपटारा उनके घर