यूरोपीय विकास बैंक ने भारत की सदस्यता को मंजूरी दी
(जी.एन.एस) ता. 07 लंदन यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (ईबीआरडी) के शेयरधारकों ने भारत को 69वां सदस्य बनाने की मंजूरी दे दी है। यह कदम दिसंबर 2017 में ईबीआरडी की सदस्यता के लिए भारत सरकार के आवेदन के बाद उठाया गया है। औपचारिक सदस्यता के लिए काम चल रहा है। इसके लिए भारत को अनुमानित करीब दस लाख यूरो के शेयर खरीदने होंगे। बैंक की अध्यक्ष सुमा चक्रबर्ती ने कहा