गरीब नवाज के उर्स में रोडवेज लगाएगा 100 अतिरिक्त बसें
(जी.एन.एस) ता. 07 अजमेर अजमेर उर्स 18 या 19 मार्च से शुरू होगा। उर्स की तैयारियां जाेरों से चल रही हैं। रोडवेज प्रशासन हर साल की तरह इस बार भी जायरीन की सुविधा के लिए 100 बसें लगाएगा। डवेज प्रशासन ने विश्राम स्थली से जायरीन को लाने के लिए किराया भी तय कर दिया है। परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा तय करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। रोडवेज