लखनऊ के 101 गरीब बेटियों के एकसाथ हाथ पीले
जीएनएस,09 मार्च लखनऊ। सिर पर चुनरी, माथे पर बिंदिया, होठों पर लाली और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान एक दुल्हन की खुबसूरती में चार चांद लगाते है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला स्मृति उपवन के सामूहिक विवाह में। लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत कराए जा रहे 101 जोड़े ने मंगलफेरा लिया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए