मेरे पास गदहे ज्यादा हैं, गिनती के कुछ घोड़े है……
होली भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीकः इं. बी.के. सिंह जीएनएस,09 मार्च लखनऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि उत्तर प्रदेष ने अपना होली मिलन समारोह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के बीच मनाया। इस दौरान हर आगंतुक को चंदन और रोली के टीके के साथ स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा