कुलपति प्रो. अनायत ने किया प्रो. बेरवाल की पुस्तक का विमोचन
(जी.एन.एस) ता. 09 सोनीपत शोधार्थियों के लिए होगी पुस्तक लाभकारी: कुलपति प्रो. अनायत पुस्तक में स्वास्थ्यतंत्र के आधार पर समझाया गया है थर्मोडायनामिक्स को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) के कुलपति प्रो. राजेंद्रकुमार अनायत ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर व सीइइइएस(सैंटर फॉर एक्सीलेंस एनर्जी एण्ड एंवायरमेंटल स्टडीज ) के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल बेरवाल की पुस्तक इंजीनियरिंग थर्मोडायनामिक्स का विमोचन किया। कुलपति प्रो. अनायत ने प्रो. बेरवाल को