साथी को खरीदकर दिया था जेल में बरामद हुआ मोबाइल सिम, गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 09 सोनीपत -कारागार में बैरक की छत पर जुराब में लिपटा मिला था मोबाइल -पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में दे रही दबिश जिला कारागार में बैरक की छत पर जुराब के अंदर रूई में लिपटा मोबाइल फोन शांति विहार निवासी कपिल उर्फ लारा की आईडी पर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी को मोबाइल लाकर दिया था।