बजाज गु्रप की ललितपुर पावर जनरेशन कम्पनी के प्रोविजनल फिक्सड कास्ट पर मचा हंगामा
सीबीआई अथवा सीएजी से करायी जाये जांच स्वतः होगा बड़ा खुलासा जीएनएस,09 मार्च लखनऊ। बजाज गु्रप की हाई प्रोफाइल ललितपुर पावर जनरेशन कम्पनी की 3 अलग अलग इकाइयों 660 मेगावाट कुल 1980 मेगावाट के मामले में गुपचुप तरीके से उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग द्वारा फिक्सड चार्ज में बढ़ोत्तरी किये जाने को लेकर जहां उपभोक्ता परिषद ने अपनी लामबन्दी तेज कर दी है, वहीं आयोग द्वारा जारी आदेश के बाद आज