सीएमएस की कई शाखाओं की मान्यता पर उठाया गया सवाल
जीएनएस,ता 09 मार्च लखनऊ। राजधानी का सीएमएस स्कूल ऐसा स्कूल है जिसमें उच्च स्तर से सिफारिश चल पाती है। आम आदमी यहाॅ अपने बच्चों को पढ़ाने की सोच भी नही सकता। आरटीआई न मानने से लेकर अन्य कई मामलों में चर्चा में रहने वाला यह स्कूल उच्च पहुच के चलते हमेंशा किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचता रहा है। अब सटी मॉन्टेसरी स्कूल की छह शाखाओं की मान्यता पर सवाल