पाक में सरकारी नौकरी पाने के लिए बतानी होगी धार्मिक आस्था
(जी.एन.एस) ता. 10 इस्लामाबाद पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने आज आदेश दिया कि किसी सार्वजनिक पद को संभालने जा रहे व्यक्ति को अपनी धार्मिक आस्था घोषित करनी चाहिए। इस आदेश को मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के जज शौकत अजीज सिद्दीकी ने निर्वाचन कानून2017 में’ ख़त्म- ए- नबुव्वत में विवादित बदलाव से जुड़े एक केस में यह आदेश पारित