प्रधानमंत्री की सोच अच्छी लेकिन क्या एसा होंगा…
हाल ही मै पूर्वोत्तर के जीन तीन राज़्योमें विधासभा चुनाव संपन्न् हुये वहां भाजपा की सरकार बनी है. त्रिपुरामें शपथविधि के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाजिर रहे. इस मौके पर भाजपा के विशेष आमंत्रित के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार भी मौजूद थे. चुनाव के वक्त मोदीने मतदाताओ से यह कहा था की उन्होंने गलत मानिक पहना हुवा है और इसी लिये त्रिपुरा पर कृपा रूकी हुइ है,