पंजाब सरकार चुका नहीं रही उधार पावरकॉम वेतन देने से भी हुआ लाचार
(जी.एन.एस) ता. 10 पटियाला पंजाब सरकार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और इसका खामियाजा पावरकॉम को भी भुगतना पड़ रहा है। पंजाब सरकार पर पावरकॉम की पांच हजार करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी की रकम बकाया है। इसका असर पावरकॉम की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। समय से वेतन और पेंशन न मिल पाने के कारण मुलाजिम धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद, सरकार कोई ठोस कदम नहीं