आइएसएसएफ वल्र्ड कप में भारत की अंजुम मौदगिल ने जीता सिल्वर मेडल
(जी.एन.एस) ता. 10 चंडीगढ़ मैक्सिको में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडेरेशन (आइएसएसएफ) वल्र्ड कप में अंजुम मौदगिल ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। प्रतियोगिता में पहला स्थान चीन की शूटर रुईजियओ पेई ने हासिल किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 455.4 स्कोर किया। दूसरे स्थान पर रहने वाली अंजुम ने 454.2 स्कोर किया, वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली चीन की खिलाड़ी टिंग सन 442.2 स्कोर